1 y - Translate

वेंक्टेश्वरा समूह के विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पीटल एवं स्वास्थय विभाग उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में ’’तीनदिवसीय’’ ’’वृहृद रक्तदान शिविर’’ का आयोजन।
तीन दिनो में 164 यूनिट रक्त संचय कर लिया लोगो के जीवन बचाने का संकल्प।
जन्मदिवस, मैरिज ऐनीवर्सरी, पुण्यतिथि एवं अन्य अवसरो पर सामूहिक भोज/उत्सव मनाने के बजाय रक्तदान कर सेलीब्रेट करें शुभ आयोजन- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।
आगामी आठ मई (रेडक्रास-डे) को अन्तर्राष्ट्रीय संस्था ’’रेडक्रास सोसाईटी’’ के साथ मिलकर मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, सम्भल, हापुड़ समेत वेस्ट यू0पी0 के एक दर्जन जनपदो में ’’रक्तदान शिविर’’ आयोजित करेगा वेंक्टेश्वर समूह- डॉ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय।
रक्तदान-महादान, हर स्वस्थ व्यक्ति यदि साल में चार बार नियमित रुप से रक्तदान करें तो अकेले भारतवर्ष में विभिन्न दुर्घटनाओ, सर्जरी एवं अन्य कारणों से रक्त के आभाव में प्रतिवर्ष होने वाली दस लाख से अधिक मौतो को रोका जा सकता है- डॉ0 प्रज्ञा सिंह, मेडिकल ऑफिसर, उ0प्र0 स्वास्थय विभाग।
https://bit.ly/3GlZwPO

image