1 y - Translate

वेंक्टेश्वरा संस्थान का (मेरठ एवं गजरौला परिसर) उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में ’’नयी शिक्षा नीति से स्थायी रोजगार एवं सम्मानित कैरियर के बढते अवसर’’ विषय पर ’’कैरियर वर्कशाप’’
आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लायी गयी नयी शिक्षा नीति ऐतिहासिक व क्रान्तिकारी, युवाओ विशेष रूप से ’’वर्किंग यूथ’’ के लिए इसमें राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ढेरो विकल्प- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।
नयी शिक्षा नीति के तहत प्राविधिक शिक्षण संस्थानो एवं उत्तर प्रदेश की आई0टी0आई0 (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो) के साथ मिलकर युवाओ को नौकरी एवं बिजनेस के साथ-2 उनकी तकनीकी एजूकेशन को ’’अपग्रेड’’ करने के लिए ’’पार्टटाईम’’ तकनीकी डिप्लोमा, यू0जी0, पी0जी0 पाठ्यक्रम शुरु करने वाला वेंक्टेश्वरा पहला संस्थान- डॉ0 राजीव त्यागी, नेशनल कैरियर कोच एवं प्रतिकुलाधिपति श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान।
वेंक्टेश्वरा की कैरियर काउन्सिलिंग टीम ने ’’नयी शिक्षा नीति से बढते रोजगार के अवसर’’ विषय पर वेस्ट यू0पी0 के अमरोहा, बिजनौर मेरठ, हापुड़ समेत आधा दर्जन से अधिक जनपदो औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो एवं पॉलीटेक्निक स्कूल में आयोजित की कार्यशालाऐ।
नयी शिक्षा नीति को देश के अन्तिम छोर (अन्तोदय) तक पहुंचाने एवं युवाओ को इसके साथ जोड़कर उनको शैक्षिक रुप से ’’अपग्रेड’’ कर लाभान्वित करने के मिशन के साथ श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान ने जून से सितम्बर माह तक चलने वाली ’’निशुल्क कैरियर वर्कशॉप/कार्यशाला योजना’’ का आज विधिवत शुभारम्भ कर दिया। इस कड़ी में आज वेंक्टेश्वरा संस्थान की मेरठ एवं गजरौला परिसर की आठ टीमो ने मरेठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद की आधा दर्जन से अधिक आई0टी0आईस, एवं पॉलीटेक्निक, शिक्षण संस्थानो में कार्यशालाएं आयोजित करके युवाओ को बताया कि कैसे इस शानदार नयी शिक्षा नीति से वो लोग आई0टी0आई0 एवं पॉलीटेक्निक के बाद नौकरी के साथ-2 क्रमशः पॉलीटेक्निक एवं बी0टेक (पार्ट टाईम) में सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश करके आगे एम0टेक0 एवं पी0एच0डी0 तक अपनी एजूकेशन को ’’अपग्रेड’’ करके देश विदेश में ढेरो सम्मानित रोजगार एवं स्थायी कैरियर के विकल्प चुन सकते है। इस अवसर पर एक ’’साईंस क्विज’’ का भी आयोजन किया गया जिसके विजेताओ को प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने राजकीय पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य डॉ0 लक्ष्मीचन्द्र के साथ मिलकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
नयी शिक्षा नीति में कैरियर एवं रोजगार के बढते अवसर विषय पर आयोजित कार्यशाला का अमरोहा में राजकीय पॉलीटेक्निक में शुभारम्भ प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, प्रधानाचार्य पॉलीटेक्निक डॉ0 लक्ष्मीचन्द्र, डॉ0 मोहित शर्मा, मारूफ चौधरी एवं मेरठ परिसर में डॉ0 प्रताप, डॉ0 संजय तिवारी आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर प्रभारी कुलपति डॉ0 राकेश यादव, कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डेय, अभिनव गिरि, मारूफ चौधरी, अरूण गोस्वामी, प्रीतपाल सिंह, निशा रजौरिया, डॉ0 अश्वनी कुमार, कमल सिंह, ई0 मौ0 सोहेब, अमित कुमार, अभिनन्दन सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
.
.
.
.
.
#neweducationpolicy #employment #careerworkshop #workingyouth

imageimage
+8