1 y - Translate

श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय एवं वी0जी0आई0 मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में ’’कैरियर, स्कोप एण्ड आॅप्रच्युनिटीज ईन दी फील्ड आॅफ फार्मेसी’’ विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार’’।
Call Now : For Registration Visit: https://www.flowcode.com/page/vgigroup
Or call@8859500707

फार्मेसी क्षेत्र में रिसर्च एवं अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए वेंक्टेश्वरा ’’स्कूल आॅफ फार्मेसी’’ को ’’सेन्टर आॅफ एक्सीलैन्स’’ के रूप में करेंगे विकसित- डाॅ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।
फार्मेसिस्ट/फार्मा प्रोफेशनल्स का रोल केवल दवाईयां देना नहीं, बल्कि औषधि निर्माण फार्मा मार्केटिंग, हाॅस्पीटल एडमिनिस्ट्रेशन, सामुदायिक फार्मेसी, शोध आदि में बेहद अहम रोल- प्रो0 (डाॅ अमित वर्मा, गोल्ड मेडलिस्ट विभागाध्यश, मुख्यवक्ता, रूहेलखण्ड वि0वि0 बरेली।
फार्मेसी के क्षेत्र में युवाओं का स्वर्णिम कैरियर, फार्मा प्रोफेशनल्स की देश/विदेश में भारी डिमाण्ड- डाॅ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय।
आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थिल श्री वेंक्टेश्वरा संस्थान के ’’स्कूल आॅफ फार्मेसी’’ की ओर से ’’फार्मा क्षेत्र में कैरियर, अवसर एवं सम्भावनाऐं’’ विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया, जिसमें देश भर से आये फार्मा क्षेत्र के वैज्ञानिकों, विभिन्न विश्वविद्यालयों के फार्मेसी विभाग के डीन/विभागाध्यश एवं फार्मा इन्डस्ट्री से जुड़े लोगों ने प्रतिभाग करते हुए बताया कि फार्मा इंडस्ट्री विश्व की तीसरी सबसे बड़ी इंडस्ट्री है। जिसमें प्रशिक्षित युवाओं के लिए देश एवं विदेश में सम्मानित रोजगार एवं स्थायी कैरियर के ढे़रो विकल्प मौजूद है। इस अवसर पर वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं अनुभवी शिक्षको के दम पर वेंक्टेश्वरा फार्मेसी सेक्टर में ट्रेंड प्रोफेशनल्स तैयार कर रहा है। हम फार्मा क्षेत्र में रिसर्च एवं नवाचारों (इनोवेशन) के द्वारा वेंक्टेश्वरा स्कूल आॅफ फार्मेसी को ’’सेन्टर आॅफ एक्सीलैन्स के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। वही दूसरी और श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी ने कहा कि फार्मेसी सेक्टर में युवाओ के लिए स्वर्णित अवसर, फार्मा स्किल्ड प्रोफेशनल्स की देश विदेश में भारी डिमाण्ड है।
श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान के डाॅ0 सी0वी0रमन सभागार में ’’कैरियर, स्कोप एण्ड आॅप्रच्युनिटी ईन दी फील्ड आॅफ फार्मेसी’’ विषय पर आयोजित एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी, मुख्यवक्ता प्रो0 अमित वर्मा, चेयरमैन के प्रधान सलाहकार विख्यात वैज्ञानिक प्रो0 वी0पी0एस0 अरोड़ा, सी0ई0ओ0 अजय श्रीवास्तव, कुलपति राकेश यादव, कुलसचिव डाॅ0 पीयूष पाण्डेय आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
राष्ट्रीय सेमीनार को पंजाब विश्वविद्यालय के प्रो0 एस0के0 वर्मा, जामिया की डाॅ0 नेहा त्यागी, डीन फार्मेसी डाॅ0 ओमप्रकाश गोसाई, डीन डाॅ0 अश्विन कुमार, डीन डाॅ0 राहुल कुमार आदि ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर समूह सलाहकार श्री आर0एस0 शर्मा, डायरेक्टर एकेडमिक डाॅ0 राजेश सिंह, डायेरक्टर एडमिनिस्ट्रेशन एवं सुरक्षा श्री रामयश सिंह, मरेठ परिसर से डाॅ0 प्रताप सिंह, डाॅ0 रमेश चैधरी, डाॅ0 शिल्पी शर्मा, डाॅ0 मोहित श्रीवास्तव, डाॅ0 धीरज दूबे, अश्वनी गुप्ता, मंजु रानी, पंकज गिल, रवि सैनी, विक्की सिंह, रेनू सैनी, अंकुश गौतम, मनु भारती, श्रेष्ठ सिंह, गुरजीत सिंह, अरूण गोस्वामी, सी0ओ0 गुरूदयाल सिंह, एस0एस0 बघेल, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

BEST B.ED COLLEGE IN MEERUT

Department of Education | Top B.Ed Colleges in Meerut(U.P.) ; 741, CH. NARENDRA SINGH COLLEGE, JATOLI, MEERUT, Co-Edu ; 546, VIT COLLEGE OF EDUCATION, JATOLI, ...
imageimage
+8