1 y - Translate

भोपाल में आयोजित ’’राष्ट्रीय बेसबाॅल चैम्पियनशिप-2023’’ में उत्तराखण्ड को हराकर स्वर्ण पदक एवं एक लाख धनराशि पुरस्कार के साथ राष्ट्रीय चैम्पियन बना उत्तर प्रदेश।
दो सितम्बर से मैक्सिकों में आयोजित होने वाली ’’इंटरनेशनल साउर्थन-वेस्ट्रन बेसबाॅल लीग’’ में जीतकर आने वाली टीम को भव्य आयोजन कर सम्मानित करेगा वेंक्टेश्वरा समूह- डाॅ0 सुधीर गिरि, यू0पी0 अध्यश, बेसबाॅल फेडरेशन आॅफ इण्डिया एव ंचेयरमैन वेंक्टेश्वरा समूह।
खेलमंत्री डाॅ0 अनुराग ठाकुर, बी0एस0एफ0आई0 अध्यश डाॅ0 जोगिन्दर सिंह, राष्ट्रीय सचिव डाॅ0 अनुपम चैकसे समेत सैकडों खेल हस्तियां एवं खिलाड़ियों ने यू0पी0 टीम को राष्ट्रीय चैम्पियन बनने पर यू0पी0 बेसबाॅल फेडरेशन के चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि को बधाईयां प्रेषित की।
परम्परागत खेल कुश्ती, कबड्डी, हाॅकी समेत सभी खेलों एवं खेल प्रतियोगिताओं ने युवाओं को प्रभावी मंच देने का काम कर रहा है वेंक्टेश्वरा समूह- डाॅ0 राजीव त्यागी, आधिकारिक प्रतिनिधि समूह चेयरमैन एवं प्रतिकुलाधिपति श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय।
राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय एवं पूरे उत्तर प्रदेेेेेेेेेश के लिए आज का दिन बेहद खास रहा। राष्ट्रीय बेसबाॅल फेडरेशन यू0पी0 के अध्यश एवं वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि की यू0पी0 टीम ने भोपाल में आयोजित ’’राष्ट्रीय बेसबाॅल चैम्पियनशिप-2023’’ में चण्डीगढ़, पंजाब, छत्तीसगढ़ एवं फाईनल में उत्तराखण्ड जैसी मजबूत टीम को हटाकर ’’राष्ट्रीय चैम्पियनशिप’’ जीत ली है। उत्तर प्रदेश टीम के राष्ट्रीय चैम्पियन बनने पर उत्तर प्रदेश बेसबाॅल फेडरेशन के अध्यश डाॅ0 सुधीर गिरि को बधाईयां देने वालो का तांता लग गया। यू0पी0 की जीत से गदगद वेंक्टेश्वर समूह के चेयरमैन एवं बेसबाॅल फेडरेशन आॅफ इण्डिया में यू0पी0 के चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ने 02 सितम्बर मैक्सिकों में आयोजित होने वाली ’’इन्टरनेशनल साउथ वेस्ट्रन लीग’’ में प्रतिभाग करने वाली टीम को जीत की अग्रिम शुभकामनाऐं देते हुए इंटरनेशनल मेडल लाने पर नकद पुरस्कार एवं स्काॅलरशिप देने का वायदा किया।
भोपाल के एल0एन0सी0टी0 मैदान पर एक अगस्त से सात अगस्त तक आयोजित हुई ’’राष्ट्रीय बेसबाॅल चैम्पियनशिप-2023’’ के बारे में बताते हुए यू0पी0 बेसबाॅल चैम्पियनशिप के अध्यश एवं वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि के आधिकारिक प्रतिनिधि एवं प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी ने बताया कि लीग मैच, क्वार्टर फाईनल, सेमीफाईनल में क्रमश हरियाणा, छत्तीसगढ़, पंजाब जैसी दिग्गज टीमों को हराकर फाईनल में उत्तराखण्ड की बहुत ही मजबूत एवं गतवर्ष की चैम्पियन उत्तराखण्ड को 3-1 से हराकर यू0पी0 टीम पहली बार राष्ट्रीय चैम्पियन बनी।
यू0पी0 टीम के राष्ट्रीय बेसबाॅल चैम्पियन बनने पर यू0पी0 बेसबाॅल फेडरेशन के अध्यश डाॅ0 सुधीर गिरि को बधाईयां देने वालो का तांता लग गया। उन्हे बधाई देने वालों में फेडरेशन अध्यश डाॅ0 जोगिन्दर सिंह, पूर्व डी0जी0पी0 डाॅ0 ओ0पी0 सिंह, डाॅ0 अनुपम चैकसे, प्रधान सलाहकार डाॅ0 वी0पी0एस0 अरोडा, सी0ई0ओ0 अजय श्रीवास्तव, प्रभारी कुलपति डाॅ0 राकेश यादव, कुलसचिव डाॅ0 पीयूष पाण्डेय, मुख्य सुरक्षा निदेशक रामयश सिंह, डाॅ0 लक्ष्मण ंिसंह रावत, मेरठ परिसर से डाॅ0 प्रताप सिंह, ब्रजपाल ंिसह, अलका सिंह, दीपक कुमार, डाॅ0 राजेश सिंह, मारूफ चैधरी, सी0एफ0ओ0 विकास भाटिया, बालाजी, अरूण गोस्वामी, एस0एस0 बघेल, सी0ओ0 गुरूदयाल सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहें।

image