1 y - Translate

आज उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के ,"रक्षा सूत्र कार्यक्रम" के तहत विभिन्न स्कूलों आर्यन पब्लिक स्कूल,दिल्ली पब्लिक स्कूल समेत आधा दर्जन स्कूलों के बच्चों ने वेंकटेश्वरा संस्थान में आकर रक्षा सूत्र बांधा। https://b.link/yco7td

मेरे साथ एसडीएम धनोरा आदरणीय श्री राजीव राज, डिप्टी एसपी सीओ सिटी आदरणीय श्री विजय राणा जी को भी स्कूली बच्चों ने तिलक लगाकर एवं रक्षा सूत्र बांधकर धूमधाम से रक्षाबंधन का पर्व मनाया।
वेंकटेश्वरा समूह के अध्यक्ष आदरणीय डॉ सुधीर गिरि जी के निर्देशन पर सभी बच्चों को विश्वविद्यालय भ्रमण कराने के पश्चात जलपान कराकर एवं उपहार देकर विदा किया।
रक्षाबंधन जैसे ऐतिहासिक एवं पौराणिक त्यौहार का हर भारतीय के जीवन में बेहद महत्व है। आइए हम सब अखंड भारत के लिए एक-एक रक्षा सूत्र बांधे । धन्यवाद डॉ राजीव त्यागी प्रतिकूलाधिपति श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय/ संस्थान मेरठ/ गजरौला उत्तर प्रदेश।
जय हिंद जय भारत जय श्री वेंकटेश्वरा।🙏
#rakshabandhan #rakhi #rakshabandhanspecial #rakhispecial #love #rakhigifts #happyrakshabandhan #happyrakhi #rakshabandan
#vgi #svu #venkateshwara

imageimage
+7