29 w - Translate

नगरी क्षेत्र में उड़ीसा का खपाया जा रहा अवैध धान, कलेक्टर ने कार्रवाई के दिया निर्देश

राजशेखर नायर/ धमतरी: उड़ीसा से अवैध धान बोरई होते नगरी क्षेत्र में खपाए जाने की जानकारी सूत्रों से मिलते रहती है, इस अवैध धंधे में अधिकारी कर्मचारियों के साथ व्यापारी और नेताओं के शामिल होने की भी बात सामने आती है। कुछ लोग अवैध धान की दलाली में मालामाल है ।

कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर अवैध धान परिवहन पर की जा रही कार्यवाही

18 जनवरी को कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में राजस्व और खाद्य विभाग के अमले द्वारा धान के अवैध परिवहन, विक्रय पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में नगरी के बेलरगांव स्थित वैभव ट्रेडर्स के व्यापारी से 40 कट्टा धान जप्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया। वहीं धान खरीदी केन्द्र फरसियां में ग्राम मटियाबाहरा की किसान अंजूबाई द्वारा धान बिक्री के दौरान सत्यापन में जिला गरियाबंद से अवैध रूप से 50 कट्टा धान लाना पाया गया। इसकी जांच के बाद धान को विक्रय से रोका गया और घर में धान नहीं होने से उनका बचत रकबा समर्पण कराया गया।

Read more: https://newsplus21.com/illegal....-paddy-of-orissa-is-

नगरी क्षेत्र में उड़ीसा का खपाया जा रहा अवैध धान, कलेक्टर ने कार्रवाई के दिया निर्देश
newsplus21.com

नगरी क्षेत्र में उड़ीसा का खपाया जा रहा अवैध धान, कलेक्टर ने कार्रवाई के दिया निर्देश

राजशेखर नायर/ धमतरी: उड़ीसा से अवैध धान बोरई होते नगरी क्षेत्र में खपाए जाने की जानकारी सूत्रों से मिलते रहती है, इस अवैध धंधे में अधिकारी कर्मचारियों के साथ