25 w - Translate

CG Budget session: महादेव सट्टा एप का मामला विधानसभा में गूंजा, अधिकारियों पर भी उठे सवाल, धर्मजीत बोले, बुलडोजर कार्रवाई करें

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन महादेव सट्टा एप का मामला गूंजा। राजेश मूणत ने महादेव सट्टा एप मामले में दोषियों पर कार्रवाई का मुद्दा उठाया। मूणत ने कहा कि महादेव सट्टा ऐप व अन्य सट्टा ऐप के संबंध में कब कब और क्या-क्या शिकायत की गई है ? यह भी पूछा कि इस पर क्या-क्या कार्रवाई की गई है ?

#cg_budget_session: उन्होंने कहा कि इस मामले में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लोग शमिल है, ये काफी संवेदनशील मामला हैं। दुबई से इसका संचालन चल हो रहा है। जवाब में गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि महादेव सट्टा ऐप की कुल 28 शिकायत प्राप्त हुई है, 90 अपराध पंजीकृत किए गए हैं। राजेश मूणत ने कहा कि जांच कैसे होगा ? जब वही अधिकारी हैं, वही पुलिसकर्मी हैं, तो जांच कौन करेगा। सईंया भैया कोतवाल तो डर काहे का। इसलिए सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो। जांच भले ही विधानसभा की कमेटी से करा ली जाये या फिर अन्य कमेटी से, लेकिन मामले में गंभीरता से जांच की जरूरत है।

Read more: https://newsplus21.com/cg-budg....et-session-the-issue