बोर्ड परीक्षार्थियों की एक्सपर्ट द्वारा निशुल्क कैरियर काउंसिलिंग एवं सकारात्मक प्रेरणा के लिए वेंक्टेश्वरा का ’’नयी दिशा’’ अभियान का शुभारम्भ।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ’’परीक्षा पे चर्चा’’ के लिए वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान ने पश्चिमी यू0पी0 में शुरू की शानदार मुहिम।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी का देशव्यापी ’’परीक्षा पे चर्चा’’ कार्यक्रम युवाओ को एक सशक्त कैरियर देने एवं आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।
बोर्ड परीक्षाओ शुरू होने तक मेरठ मुरादाबाद मण्डल के विभिन्न स्कूलो में निशुल्क कैरियर काउंसिलिंग ’’नयी दिशा’’ अभियान चलायेगा वेंक्टेश्वरा- डॉ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान।
देश के युवाओ को परीक्षा के भय से मुक्त कराने एवं परीक्षा को उत्सव की तरह मनाने की आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की देशव्यापी शानदार पहल ’’परीक्षा पे चर्चा’’ कार्यक्रम में अपनी प्रभावी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान ने पश्चिमी उ0प्र0 के विभिन्न स्कूलो में ’’निशुल्क कैरियर काउंसिलिंग एवं सकारात्मक प्रेरणा पहल ’’नयी दिशा’’ का आज से शुभारम्भ कर दिया है। इस पहल के तहत विश्वविद्यालय से जुडे हुए विभिन्न कैरियर कोच/शिक्षाविद्, मनोवैज्ञानिक पश्चिमी उ0प्र0 के विभिन्न स्कूलो में जाकर बोर्ड परीक्षार्थियों को मोटीवेट करने के साथ-2 उनकी क्षमता एवं रूचि के हिसाब से विभिन्न कैरियर विकल्पो की जानकारी प्रदान करेंगे।
प्रधानमंत्री जी के ’’परीक्षा पे चर्चा’’ कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए आज वेंक्टेश्वरा की पहल ’’नयी दिशा’’ कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती विद्या मन्दिर से हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ बी0जे0पी0 प्रदेश उपाध्यश श्री सतपाल सैनी, राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता डॉ0 राजीव त्यागी, श्री महेन्द्र खडगवंशी, श्री राजीव तरारा, कार्यक्रम संयोजक श्री अभिनव कौशिक, कार्यक्रम सहसंयोजक श्री शुभम चौधरी आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया।
अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता डॉ0 राजीव त्यागी ने कहा कि ’’सिक्स एस’’ के जरिये विद्यार्थी अपने जीवन में मनचाहा लक्ष्य प्राप्त कर सकते है। ये सिक्स एस है सेल्फ कांफीडेन्स, सेल्फ एटीटयूड, सेल्फ टाईम मैनेजमेन्ट, सेल्फ अपग्रेडेशन एवं सेल्फ आईडेन्टीटी। उन्होने कहा कि वेंक्टेश्वरा आदरणीय प्रधानमंत्री के ’’परीक्षा पे चर्चा’’ कार्यक्रम मे सहभागिता करते हुए इस अभियान में प्रभावी भूमिका निभायेगें।
इस अवसर पर वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय एवं विम्स के सी0ईओ0 श्री अजय श्रीवास्तव, कुलपति डॉ0 राकेश यादव, प्रबन्धन से अभिनव गिरि, डॉ0 पीयूष पाण्डेय, मेरठ परिसर के निदेशक प्रताप सिंह, ब्रजपाल सिंह, अलका सिंह, दीपक कुमार, अरूण गोस्वामी, विकास श्रीवास्तव, पूजा सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
Search
Popular Posts
-
Is IT rules 2021 restrict the freedom of speech and expression?
By Trilok Singh -
RBI Grade B Syllabus
By Anuj jindal -
NABARD Grade A Cut Off: Past 3 Years and other Updates!!!
By Anuj Jindal -
Browse Australian Company Name Search
By Company 4 Me -
NABARD Grade A & Grade B Preparation Strategy 2021
By Anuj Jindal
Categories