आर्मी मेडिकल कॉलेज द्वारा आयोजित ’’आल इण्डिया स्पोटर्स एवं कल्चर फैस्टिवल ’’ओरा-2023’’ में विम्स का जलवा।
ए0जी0एम0एस0 नयी दिल्ली द्वारा आयोजित इस चारदिवसीय प्रतियोगिता में देश के प्रतिष्ठित सफरदगंज, एम्स, लेडी हार्डिंग, मौलाना आजाद, पी0जी0आई0, यू0सी0एम0एस0, आर0एम0एल0 समेत 50 से अधिक सरकारी एवं निजी मेडिकल कॉलेजो के साथ प्रतिस्पर्धा में डिबेट, पेंटिंग, डॉन्सिग, कॉर्टून मैकिंग, नुक्कड़ नाटक, भाषण प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए वेंक्टेश्वरा के छात्र-छात्राओ ने झटके एक दर्जन से अधिक पदक एवं सर्टीफिकेट।
https://bit.ly/3nugRiP