काॅन्स्टीट्यूशनल्स क्लब आॅफ इण्डिया नई दिल्ली में आगामी 27 अगस्त रविवार को ’’ चतुर्थ नेशनल चैतन चैहान अवार्ड-2023’’ का होगा भव्य आयोजन।
https://bit.ly/47BIWHP
https://rebrand.ly/p16r94o
स्पोटर्स प्रमोशन आर्गेनाईजेशन आॅफ इण्डिया, श्री वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी एवं चैतन चैहान फाॅउन्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में अलग-2 खेलो में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतिस्र्पधाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले 150 से अधिक खिलाड़ियों, उनके कोच/प्रशिक्षक, स्पोर्टस जर्नलिस्ट, आदि को विश्व विख्यात अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर एवं भारत को पहला विश्व कप दिलाने वाले आलराउण्डर कपिल देव, एस0वी0यू0 के चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि, स्व0 चैतन चैहान जी की धर्मपत्नी श्रीमति संगीता चैहान, पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर मदनलाल, रोहन जेटली समेत देश भर के दिग्गज स्पोर्टसमैन एवं राजनयिक एवं राजनीतिज्ञ करेगे देश के उभरते हुए खिलाड़ियों को सम्मानित। मेधावी बच्चो विशेष रूप से बेटियो को उच्च शिक्षा एवं खेल प्रतियोगिताओ के लिए हर सम्भव मदद के लिए हमेशा रहूँगा तत्पर - डाॅ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, श्री वेंक्टेश्वरा समूह। गाँव एवं छोटे कस्बो के अभाव ग्रस्त उभरते खिलाड़ियो को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय मंच दे रहा है वेंक्टेश्वरा - डाॅ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय।अजहा खान, नरेन्द्र कुमार राणा, स्वाति सिंह आदि खिलाड़ियों की मदद कर देश को अब तक एक दर्जन से अधिक राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी दे चुका है वेंक्टेश्वरा- श्री नमन भारद्वाज, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी एव ंचेयरमैन स्पोटर्स प्रमोशन आर्गेनाईजेशन आॅफ इण्डिया। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में नयी दिशा में 27 अगस्त रविवार को आयोजित होने वाली ’’स्व0 चैतन चैहान राष्ट्रीय खेल पुरस्कार-2023’’ के सम्बन्ध में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें स्पोर्टस प्रमोशन आर्गेनाईजेशन आॅफ इण्डिया (एस0पी0ओ के अध्यश पूर्व खिलाड़ी नमन भारद्धाज एवं वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि के आधिकारिक प्रतिनिधि व विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी ने संयुक्त रूप से बताया कि इस भव्य समारोह में देश भर के विभिन्न खेलो के 150 से अधिक खिलाड़ियों एवं उनके प्रशिक्षको को अवार्ड एवं ट्राॅफी देकर सम्मानित किया जायेगा। चैतन चैहान राष्ट्रीय खेल पुरस्कार’-2023 से सम्बन्धित प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए डाॅ0 राजीव त्यागी ने बताया कि नयी दिल्ली के प्रतिष्ठित ’’कान्स्टीट्शनल्स क्लब आॅफ इण्डिया में देश के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर कपिल देव एवं मदनलाल इस उभरते खिलाड़ियों को सम्मानित करेगे। इस अवसर पर वेंक्टेश्वरा समूह के प्रधान सलाहकार डाॅ0 वी0पी0एस0 अरोड़ा, सी0ई0ओ0 अजय श्रीवास्तव, कुलपति डाॅ0 राकेश यादव, कुलसचिव डाॅ0 पीयूष पाण्डेय, डाॅ0 राजेश सिंह, बालाजी मलयप्पन, मेरठ परिसर निदेशक डाॅ0 प्रताप, मारूफ चैधरी, विक्रान्त चैधरी, डाॅ0 विवेक सचान, अरूण गोस्वामी, एस0एस0 बघेल, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।