25 w - Translate

सीईओ ने महतारी वंदन योजना एवं पी.एम.विश्वकर्मा योजना के संबंध में सचिवों की ली बैठक

तिल्दा नेवरा/अजय नेताम: सिमगा जनपद पंचायत के सभा कक्ष में सीईओ अमित दुबे ने महतारी वंदन योजना के तहत सचिवों की मैराथन बैठक ली। बैठक में ग्राम पंचायतों के सचिवों को महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ सरकार द्वारा 01 मार्च 2024 से लागू किया जा रहा है जिसके संबंध में ग्राम पंचायतों के सचिवों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम महतारी वंदन योजना के संबंध में पात्रता के श्रेणी में आने वाले महिलाओं की जानकारी दिया गया जिसमें सर्वप्रथम आयु सीमा 01 जनवरी 2024 को आयु 21 वर्ष होना अनिवार्य है।

उच्चतम आयु को कोई बंधन नही है, इसी प्रकार महिला छत्तीसगढ की मूल निवासी हो तथा विवाहित हो। अपात्रता की श्रेणी में शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी जो प्रथम श्रेणी/द्वितीय श्रेणी/तृतीय श्रेणी एवं संविदा कर्मचारी के परिवार के साथ साथ आयकर दाता के परिवार के महिलाओं को इस योजना का लाभ नही मिलेगा साथ ही साथ लोकसभा एवं विधानसभा के सदस्यों के साथ साथ राज्य सरकार के बोर्ड निगम मंडल के वर्तमान एवं पूर्व अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के परिवार के महिलाओं को इस पात्रता नही होगी। छत्तीसगढ़ शासन के इस योजना के तहत प्रत्येक पात्र महिला को 1 हजार रूपए प्रतिमाह के मान से राशि का भुगतान आवेदिका के आधार लिंक डीबीटी आधारित बैंक खाते में किया जावेगा।

Read more: https://newsplus21.com/ceo-too....k-meeting-of-secreta